भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया गया निशुल्क आयुष्मान स्वास्थ्य मेला

भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी सीएमएचओ डॉक्टर हेमशंकर शर्मा , विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी नारायण मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक खरे मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा दायिनी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया सभी मंशा सिंह अतिथियों का स्वागत मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी एवं उनके सहयोगी स्टाफ ने मलयालम पर कर किया कार्यक्रम क कार्यक्रम की रूपरेखा प्रभारी सीएमएचओ डॉक्टर हेमशंकर शर्मा जी ने की एवं आयुष्मान भव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। जैसे स्वास्थ्य शिविर मेले में 2000 से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए। एवं आयुष्मान में आ रही समस्याएं का भी निराकरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विवेक नारायण सेजवलकर जी ने अपने उद्बोधन में बताया की सभी स्वस्थ एवं निरोग रहे तथा भारत सरकार की जनकल्याणी नीति और योजना घर-घर तक पहुंचे इसके लिए हम पूर्णता प्रतिबद्ध हैं आने वाले समय में भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल में उन्नयन किया जावेगा एवं बिस्तरों की संख्या भी बढ़कर 30 से 100 की जावेगी। सीएमएचओ डॉक्टर हेमशंकर शर्मा जी ने बताया की आयुष्मान कार्ड की ई केवाईसी में भितरवार ब्लॉक ने पूरे जिले में सफलता का परचम लहराया है सर्वाधिक ई केवाईसी भितरवार से की गई है। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक खरे जी को समस्त स्टाफ को बधाइयां प्रेषित की। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक खरे जी ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार में लंबे समय से दुर्दशा का शिकार पोस्टमार्टम हाउस रहा ।उसके लिए अपनी सांसद निधि से लगभग 24 लाख रुपए स्वीकृत किए इसके लिए उन्होंने माननीय सांसद महोदय का आभार व्यक्त किया। साथी सभी मंचासीन अतिथियों ने अस्पताल का अवलोकन किया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक खरे जी के मार्गदर्शन में कायाकल्प योजना के अंतर्गत पर्यावरण प्रेमी रविंद्र यादव जी के सहयोग से हर्बल गार्डन विकसित किया। इसका उद्घाटन सभी मंचासीन ने किया।
रिपोर्ट डॉ जयप्रकाश दोहरे