कृष्णा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस ।

रीपोर्ट पीयूष त्रिपाठी
रीवा जिले के सेमरिया में करीब 30 वर्षों से संचालित कृष्णा हायर सेकेंडरी स्कूल सेमरिया में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद, छात्रों ने देशभक्ति कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान विद्यालय के संचालक अशोक उर्मलिया ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। विद्यालय की कुछ छात्राए रानी लक्ष्मीबाई, भारत माता, सरोजनी नायडू की वेशभूषा में भी नजर आए। कार्यक्रम की शुरुवात गीतों के साथ शुरू हुई। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी गीतों, भाषण आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य रामनरेश द्विवेदी ने कहा कि हमें सदैव देशभक्तों को सम्मान देना चाहिए तथा राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा करने की शिक्षा दी। इस दौरान विद्यालय के उप प्राचार्य संतोष पाण्डेय, मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल त्रिपाठी, वरिष्ठ व्याख्याता रोहित त्रिपाठी, ज्ञानेश शर्मा, सिम्पी शुक्ला, सोनम पाण्डेय, श्रद्धा विश्वकर्मा, विकास शुक्ला, सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाए भी मौजूद रहे।