कन्नौज जनपद में 78वॉ स्वतंत्रता दिवस धूम धाम के साथ मनाया गया

रिपोर्ट आदेश सक्सेना
कन्नौज (उ. प्र ) जनपद वासी स्वतंत्रता दिवस की पूर्ब संध्या से ही देश प्रेम की लहर से ओत प्रोत हो गये l कल से ही नगर नगर में, क़स्बा, ग्रामीण अंचलो में जगह जगह जन रैली, सायकिल रैली, मोटर सायकिल रैली, तिरंगा पद यात्रा का आयोजन किया गया l
बाज़ारो में झंडा औरअन्य सामिग्री से जगह जगह सभी धर्मो के लोग खरीदारी कर रहे थे l स्कूली बच्चों का उत्साह देखते बनता था l
आज जनपद में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल कॉलेज, के स्टूडेंट, एन सी सी के छात्र स्काउट /गाइड्स शामिल हुए l जनपद में कलेक्टरेट में, माननीय राज्य मंत्री असीम अरुण जी द्वारा और पुलिस लाइन में झण्डा रोहण किया गया और परेड का निरीक्षणकिया गया इसके साथ ही भव्य संस्कतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे स्थानीय कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया l कार्यक्रम बहुत भव्य था l
नगर के के. के. इंटर कॉलेज, एस. बी. एस. इंटर कॉलेज, जे. पी. गर्ल्स, सुशीला देवी गर्ल्स, गोमती देवी गर्ल्स, गुरुकुल अकादमी इंटर कॉलेजमुस्लिम मोहमदिया, लाला श्याम लांल, मदरसा अरबीया, हुमेरा गर्ल्स,, वारसी इंटर कॉलेज, एम. पी. मेमोरियल, रोटरी शिक्षा सदन, ऋषभ शिक्षा निकेतन और समस्त परिषदिय विद्यालय, कन्हैया लांल सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, आदि विद्यालय यों में झण्डा रोहण उनके पदाधिकारिओं द्वारा किया गया l इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देश प्रेम की भावना के साथ किये गए l
नगर कन्नौज में भव्य रैली का आयोजन पवन पाण्डेय के द्वारा किया गया जिसमे हज़ारो की भीड़ थी l डी. जे. पर राष्ट्रीय तराने बज रहे थे l सांय कल पी. एस. एम कॉलेज में भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया l