भाई बहन के रिश्ते की पवित्रता को दर्शाता है रक्षाबंधन-पूर्व केबिनेट मंत्री एव विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह

रिपोर्टर.. जेपी यादव
पाली
आज पूरे देश में भाई बहन का प्यार भरा त्योहार बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया वही उमरिया जिला सहित पाली मानपुर क्षेत्र में भी रक्षाबंधन का त्योहार बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र बांध कर परपरागत हर्षोंउल्लास के साथ मनाई जहा बहनों इस पवित्र पावन शुभ अवसर पर पहले बहनों ने अपने प्यारे भाई के माथे पर कुमकुम रोरी चंदन, तिलक लगाकर आरती सजाकर भाई की आरती उतारी और मीठा व फल मुंह मीठा कर अपने प्रिय भाई की कलाई में राखी रक्षा सूत्र बांधकर अपने अपने भाइयों को यशस्वी दीर्घयू सुखी खुश रहने का शुभ आशीर्वाद बहनों ने दी वही भगवान से प्रार्थना की कि मेरे भाइयों को हमेशा खुश रखना भगवान और अपने भाइयों से यहीं आशा की भैया मेरे राखी के बन्धन को निभाते हुए अपनी बहन की रक्षा करना वहीं भाईयो ने अपनी प्यारी प्यारी बहनों का पैर छूकर आशीर्वाद लेकर बहन की रक्षा करने की वचन वैसे इस वर्ष रक्षाबंधन राखी बांधने का मुहूर्त सुबह से न होने पर भद्रा होने के कारण दिन के दो बजे के बाद ही शुभमुहूर्त की घंडी आने पर ही बहनों ने अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर पावन पवित्र शुभ रक्षाबंधन का त्योहार बड़े हर्षउल्लास परंपरा अनुसार मनाया गया।।