सब जेल कसरावद में मनाया रक्षाबंधन।

महेन्द्र पाटोदा
कसरावद रक्षाबंदन के पावन पर्व पर अधीक्षक महोदया केंद्रीय जेल बड़वानी के मार्गदर्शन में सब जेल कसरावद में भाई बहन के असीम प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
बहनों द्वारा जेल में आकर प्रत्यक्ष मुलाक़ात कर बंदियों को राखी बांधी तथा बदले में उनसे सच्चाई के मार्ग पर चलने एवं दुर्गुणों को त्यागने का संकल्प लिया ।
जेल प्रशासन के द्वारा पूर्ण सुरक्षा के साथ खुली मुलाक़ात का प्रबंध कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया । कार्यक्रम में पीएलवी श्री अकील ख़ान , जेलर श्री धर्मवीर सिंह उमरैया तथा समस्त जेल स्टाफ़ उपस्थित रहे ।