Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

बड़वाह विधायक सचिन बिरला ने किया लाखों के कार्यो का लोकार्पण व भूमि पूजन

 

दबंग केसरी बड़वाह / बड़वाह विधायक सचिन बिरला ने बुधवार को समीपवर्ती ग्राम कातोरा में 30 लाख 58 हजार रु एवं ग्राम फनगांव में 30 लाख 58 हजार रु की लागत से नवनिर्मित सेवा सहकारी समिति के भवनों का लोकार्पण तथा ग्राम भोगावा सिपानी में 49 लाख रु की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम रूपखेड़ा में राजपूत समाज की ढाई लाख रु की लागत से बनने वाली माता की बाड़ी का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई है। विधायक ने कहा कि ग्राम कातोरा तथा ग्राम फनगांव को मप्र शासन की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति के सर्वसुविधासंपन्न भवनों की सौगात मिली है। भोगावां निपानी सेवा सहकारी समिति से ग्राम कातोरा तथा रावेरखेड़ी सेवा सहकारी समिति से ग्राम फनगांव को अलग कर इन ग्रामों में नवीन सेवा सहकारी समितियों का गठन किया गया है। नवगठित कातोरा सेवा सहकारी समिति से समीपवर्ती ग्राम आरसी को जोड़ा गया है। अब आरसी ग्राम के निवासियों को 10 किमी दूर भोगावा निपानी नहीं जाना पड़ेगा। इसी प्रकार नवगठित फनगांव सेवा सहकारी समिति से समीपवर्ती ग्रामों कांकरियांव,
पीतनगर तथा राहड़कोट को जोड़ा गया है। विधायक ने कहा कि नवगठित सेवा सहकारी समितियों के गठन से कातोरा तथा फनगांव एवं आसपास के ग्रामों के किसानों को सेवा सहकारी समिति से जुड़े कार्यों कृषि ऋण,अनाज तथा खाद वितरणआदि में बड़ी सहूलियत मिलेगी और सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारी भी अपना कामकाज सुचारू रूप से कर सकेंगे। विधायक ने ग्राम भोगवा सिपानी में उप स्वास्थ्य केंद्र के भूमिपूजन समारोह में कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र से आसपास के ग्रामों के निवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा और प्रसूता महिलाओं तथा शिशुओं को आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं मिलने लगेगी। ग्राम रूपखेड़ा में सामुदायिक भवन के भूमिपूजन समारोह में विधायक ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में समस्त समाजों के सामुदायिक भवनों के निर्माण का लक्ष्य हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और नागरिकों की आवश्यकताओं के अनुरूप निर्माण कार्य जारी रहेंगे।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष
प्रतिनिधि
दिनेश साद,जिला पंचायत सदस्य पंकज बिरला,सरपंच प्रेमलाल भमोरिया,जनपद सदस्य बाबूलाल चौधरी,सेवा सहकारी संस्था रावेरखेड़ी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश बिर्ला,पूर्व सरपंच भगवान पटेल,जिला सहकारी बैंक प्रबंधक संचालक राजेंद्र आचार्य,युधिष्ठिर शर्मा,जगदीश धोंगड़िया ,रामरतन धोंगड़िया,
नानकराम मटका,भगवान सोलंकी,हरेराम बिरला,हुकुम चौधरी,प्रहलाद पटेल,लंकेश मलगाया,कप्तान नायक, सरपंच जितेंद्र भटाण्या, कमलचंद पटेल, प्यारेलाल टोकरिया, मोहइफनलाल पटेल, भैयालाल दुबल्या, नारायण भटाण्या,रमेश कुंडले, पेमाजी कुंडले, छगन कुंडले,भागीरथ कुंडल,देवीसिंह राजपूत, कल्याणसिंह राजपूत,योगेंद्र राजपूत, सुमेर पटेल, रामकिशन वर्मा, नन्नू भाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

रिपोर्ट –प्रेम कुंडले

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!