धारणाधिकार के तहत नगर में 51 हिताग्रहियों को विधायक एवं कलेक्टर ने बांटे अधिकार पत्र

रिपोर्ट – सुनील शर्मा उमरिया
मध्यप्रदेश शासन की अति महत्वाकांक्षी धारणाधिकार योजना के तहत उमरिया नगर के 51 शासकीय भूमि पर कब्जाधारियों को मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक शिवनारायण सिंह एवं कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने अधिकार पत्र का वितरण किया है, इस दौरान बांधगवढ विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा की प्रदेश सरकार जनता की हर समस्यायों को निदान करने के लिए 24 घंटे तत्पर है शासकीय भूमि पर आवास बनाकर रहने वालो को अब किसी प्रकार के भय का सामना नही करना पड़ेगा, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहल पर बनाए गए धारणाधिकार अधिनियम का उमरिया जिले में मूर्त रूप दिया गया है जिले में अब तक 127 लोगों को अधिकार पत्र दिया जा चुका है आज 51 हितग्राहियों को मिलाकर कुल 178 परिवार लाभान्वित हो चुके हैं शेष हितग्राहियों को जांच उपरांत शीघ्र पट्टा प्रदान किया जाएगा, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा की धारणाधिकार के तहत प्राप्त पट्टो से हितग्राही बैंक लोन लेकर अपने लिए अच्छे घर का निर्माण करा सकता है,भविष्य की चिंताओं से मुक्त कर देने वाली यह योजना निश्चित ही आम जन के लिए लाभकारी है, इस दौरान अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, शंभूलाल खट्टर, राजा तिवारी एवं अधिकार पत्र प्राप्त करने वाले हितग्राही मौजूद रहे।