सतना जिले की कोठी तहसील अंतर्गत पर्याप्त बारिश न होने से किसान परेशान सीएम से की मुवावजे की मांग

रिपोर्टर अखिल पाण्डेय
मध्य प्रदेश में सतना जिले की कोठी तहसील अंतर्गत इस वर्ष बारिश पर्याप्त नहीं होने से किसान हुए परेशान।जताया दुख की सीएम मोहन यादव से सुखा घोषित करने तथा मुआवजा देने की मांग। किसानों ने बताया की हमने अपनी लागत से भी ज्यादा इस बार पैसा खर्च किया है महंगे बीजों का तथा बेहतर दवाइयां खरीदी हैं लेकिन पर्याप्त मात्रा में बारिश नही होने से हमारी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं लेकिन कोई भी नेता चाहे सांसद हो या विधायक हों या मंत्री हों कोई भी किसानों के बारे में नही सोचता है कोठी तहसील के लगभग 50 गावों के किसानों ने मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव से अपील की है की किसानों के बारे में भी सोचें और सुखा घोषित करके उचित राशि किसानों के खाते में डालें क्योंकि किसान ही अनाज पैदा करके सबका पेट भरता है।