भव्य रूप में मनाया गया भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन

रिपोर्ट -विजय कुमार जैन मित्तल
बहनों ने दिया भाईयों को आशीर्वाद तो भाईयों ने दिया उपहार
दल्लीराजहरा। बालोद जिले में रक्षाबंधन पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह से लेकर रात तक भाई बहनों के त्यौहार रक्षाबंधन का सिलसिला जारी था। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों द्वारा भाईयों को राखी बंधाने, मिठाई खिलाने के साथ आशीर्वाद भी दिया गया साथ ही भाईयों द्वारा बहनों से आशीर्वाद लेने के बाद बहनों को उपहार दिया गया।इस बार भाईयों द्वारा नगद राशि ना देकर ज्यादातर बहनों को धनराशि आनलाईन दिया गया जिसके चलते कुछ बहनों का कहना था कि अच्छा हुआ नगद धनराशि नहीं मिला नहीं तो जल्दी खर्च हो जाता आनलाईन धनराशि मिलने पर जब जरूरत होगी तभी खर्च किया जाएगा। बालोद जिले के चारों ओर रक्षाबंधन पर्व बहुत ही शानदार रूप में मनाया गया जिसके चलते सोना चांदी, कपड़ों, गिफ्ट दुकानों पर बहुत ज्यादा भीड़ थी साथ ही रेस्टोरेंट और मिठाई दुकानों पर भी जबरदस्त भीड़ देखने मिली। दल्लीराजहरा के मित्तल परिवार के भाई बहनों ने भी धूमधाम से रक्षाबंधन त्यौहार मनाया जहां पर प्रियंका, संयम, सार्थक, सौरभ, प्रतीक,चीकू, प्रज्ञा, और आरची ने पुरे विधि विधान से रक्षाबंधन त्यौहार का आनंद लिया। रक्षाबंधन त्यौहार पर सभी भाईयों द्वारा बहनों को उपहार दिया गया और बहनों द्वारा भाईयों को आशीर्वाद दिया गया।