24 अगस्त को कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

संवाददाता, आकाश यादव
कांग्रेस विधायक दल ने बनाई रणनीति, जेल पहुंचकर विधायक देवेंद्र यादव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित अन्य नेताओं ने किए मुलाकात
दबंग केसरी/रायपुर : बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड को आज अदालत ने ने 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। आज मंगलवार को जिला सत्र न्यायालय बलौदाबाजार में जज अजय खाखा के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मामले की सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने विधायक देवेंद्र की जमानत याचिका खारिज करते हुए उनकी न्यायिक रिमांड को 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब वे 27 अगस्त तक न्यायिक रिमांड में जेल में बंद रहेंगे।
कांग्रेस विधायक दल ने बनाई रणनीति, 24 अगस्त को करेगी प्रदेशभर में प्रदर्शन…
विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी मामले को लेकर आज राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक हुई, जिसमें विधायक की गिरफ्तारी का बड़ा विरोध करने रणनीति बनाई गई हैं। वही अब इस मामले को लेकर कांग्रेस 24 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी। बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित अन्य विधायक केंद्रीय जेल पहुंचकर देवेंद्र यादव से मुलाकात किए।
राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक में नेता-प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने विधायकों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने गलत तरीके से विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कराया है। गिरफ्तारी का कांग्रेस कड़ा विरोध करेगी ।सभी विधायक प्रेसवार्ता कर अपना विरोध जताएंगे। 24 अगस्त को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी।