रक्षा बंधन के अवसर पर “महतारी वंदन” योजना

रिपोर्टर खुमेश यादव
नारायणपुर- सुरक्षा बलों के कलाई में सद्भावना पूर्वक राखी बांधकर नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने की किया गया मांग। महिलाओं ने कहा कि माड़ के अन्दरूनी क्षेत्र में थाना/कैम्पों के खुलने से सुरक्षा का माहौल होना, विकास कार्य में तेजी आना एवं संचार सहित अन्य मुलभुत सुविधाओं का विस्तार होना।शहीदों के बहनों के द्वारा शहीदों के प्रतिमाओं की कलाई में बांधी गई राखी। महिलाओ एवं स्कूली बच्चियों ने कहा कि क्षेत्र में नवीन कैम्प स्थापित होने से माओवादियों के भय कम होना और उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगना तथा क्षेत्र में अमन और शांति का माहौल होना। माड़ क्षेत्र के अन्दरूनी थाना/कैम्पों में महिलाओं एवं स्कूली बच्चियों के द्वारा बड़ी हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार।