अमर रहे पंद्रह अगस्त “आजादी की बर्षगांठ पर नगर रैपुरा मे जगह जगह हर्षोल्लास

रैपुरा:-एस नारायण
आजादी की बर्षगांठ पर नगर रैपुरा मे जगह जगह हर्षोल्लास, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झंकियों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने मिली। समस्त शासकीय संस्थाओं एवं शालाओं मे दिखाई बच्चों ने गीत,नृत्य के नवीन कार्यक्रम। संकुल रैपुरा मे श्री रणजीत सिंह कुशवाहा प्रभारी व्याख्याता,,श्री बालचंद लोधी प्र. प्राचार्य, शास. कन्या हाई स्कूल मे प्राचार्य श्री विनोद सिंह, शास. कन्या माध्य्मक शाला मे श्री मती ममता खरे प्रधानाध्यापक के साथ ग्राम के विजय स्तम्भ पर सरपंच श्री मती ममता जैन के द्वारा ध्वजरोहण और राष्ट्र वंदना की गई।
आजादी के इस महा महोत्स्व पर ग्राम के सार्वजनिक मंच पर एक शानदार सामूहिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमे प्रांतीय लोकनृत्यों की प्रस्तुति पर जनता झूम उठी।श्री उमेश सोनी जी प्रदेश भाजपा सदस्य के द्वारा लगातार सजगता, तत्तपर्ता, से क्षेत्र की ख़बरों को त्वरित प्रेषित करने वाले पत्रकार श्री दिलीप खरे,श्री सुरेश सोनी, श्री कैलाश सेन, और युवा अनवेषी पत्रकार मि. आशीष परिहार को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अमर सिंह लोधी जी, एवं कुं सानिया के माध्यम से धारा प्रवाह और रोचकता से किया गया।