भारत बंद के आह्वान को देखते हुए जिला कलक्टर ने ली जिला शान्ति समिति की बैठक,

रिपोर्टर-ललित रतनू
बंद के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सद्भावन बनाए रखें- जिला कलक्टर
बंद के दौरान सुरक्षा के रहेगें पुख्ता प्रबन्ध- पुलिस अधीक्षक
जैसलमेर 20 अगस्त। बुधवार, 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान के सम्बन्ध में जिला कलक्टर प्रताप सिहं ने मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिला शान्ति समिति के साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली एवं कहा कि बंद के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जैसलमेर साम्प्रदायिक सद्भाव एवं प्रेम भाईचारा बनाए रखने में मिशाल के रुप में जाना जाता है इसलिए सभी शान्ति समिति सदस्यों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे इस मिशाल को कायम रखें एवं बंद के दौरान पूर्ण रुप से शान्ति बनाए रखें।
जिला कलक्टर श्री सिंह ने संघर्ष समिति के पदाधिकारी डॉ. बी.के. बारुपाल से बंद के दौरान रैली के रुटचार्ट की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि रैली अम्बेडकर पार्क से रवाना होकर नगरपरिषद कार्यालय, नीरज बस स्टैण्ड, हनुमान चौराहा होती हुई शांतिपूर्ण ढंग से कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। जिला कलक्टर ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे रैली के दौरान पूरी शांति बनाए रखें साथ ही किसी प्रकार का कानून अपने हाथ में ना लें एवं न ही आप्पतिजनक नारे लगायें व सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट अपलोड नहीं करें इसके लिये युवाओं को पूरी जानकारी दे दें।
जिला कलक्टर ने जिला शान्ति समिति के सदस्यों से आह्वान किया कि वे भारत बंद के दौरान किसी भी प्रकार का साम्प्रदायिक सद्भाव खराब न हो इसके लिये वे जिला प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कहीं से भी बंद के दौरान अप्रिय घटना होने की सूचना मिले तो तत्काल जिला एवं पुलिस प्रशासन को बताए ताकि समय रहते निरोधात्मक कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने आशा जताई कि जैसलमेर में सदैव ही सभी सम्प्रदायों में आपसी प्रेम व भाईचारा बना रहा है उसी को ध्यान में रखते हुए इस मौके पर भी पूर्ण रुप से शांति व्यवस्था रखें।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि भारत बंद आह्वान के दौरान संघर्ष समिति शांतिपूर्ण ढंग से रैली का आयोजन करें एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने दें वहीं साम्प्रदायिकता का माहौल बना रहे उसी अनुरुप कार्यवाही करें। उन्होंने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से रैली के बारे में फीडबैक लिया एवं कहा कि रैली के दौरान माईक भी मौजीज व्यक्तियों के हाथ में रखें एवं किसी प्रकार का अनर्गल भाषण या विचार प्रकट नहीं करें। उन्होंने कहा कि जिले में बंद के आह्वान के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा जाब्ता तैनात रहेगा एवं हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। संघर्ष समिति के पदाधिकारी डॉ. बारुपाल ने जिला व पुलिस प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे पूर्ण शांति के साथ रैली का आयोजन करेगें।
बैठक के दौरान जिला शान्ति समिति के सदस्यों के साथ ही अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने बंद के आह्वान के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव दिए एवं विश्वास दिलाया कि जिले में साम्प्रदायिक सद्भावना का माहौल बना रहेगा। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया, उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार, युआईटी सचिव जितेन्द्रसिंह नरुका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के साथ ही जिला शान्ति समिति के सदस्य, व्यापार मण्डल संगठन के पदाधिकारी, विभिन्न वर्गो के मौजीज लोग एवं संघर्ष समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।