मक्का पर भूटटो की बहार किसानों को अच्छे उत्पादन की उम्मीद

रिपोर्टर कालूराम जाट
बड़वाह।काटकूट क्षेत्र में इन दिनों मक्का की फसल पर भुटटो की बहार है गर्मी में बोयी गयी मक्का की फसल यौवन अवस्था में खूब फल-फूल रही है मक्का पर अभी भुट्टे खूबसूरत लग रहे हैं तथा धीरे-धीरे पकने की और बढ रहे हैं अभी खाने योग्य भुट्टे बाजार में ऊंचे दामों पर बिक रहे हैं साथ ही खाने के शौकीन लोगों की पहली पसंद बनें हुए हैं किसानों को उम्मीद है कि इस बार मक्का की पैदावार अच्छी रहेगी क्षेत्र के किसान दीपक सारण मुकेश जाट दिनेश जाट आदि ने बताया कि अभी बरसात का दौर जारी है जिससे फसलें जोर नहीं पकड़ रही है अगर 15 दिन तक बारिश रुक जाये तो मक्का कपास सोयाबीन की फसलों में काफी फायदा होगा साथ ही मौसम खुला रहने से फसलों की बढ़ोत्तरी और फल फूल अच्छी मात्रा में पोषक होंगे मंगलवार को दिन में तेज बारिश से खेत एक बार फिर तर-बतर हो गये और खेतों के कार्यों में फिर ब्रेक लग गया