धामोनी वाले बाबा का सालाना उर्स 09,10 व 11 मई 2025 को होगा।

रिपोर्टर – मुकेश हरयानी
सागर/ सर्वधर्म, कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इशहाक वली शामी उर्फ बाबा बालजती शाह रह.अलैह धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में 09 मई से 11 मई तक सम्पन्न होगा। दरगाह प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष काजी खान बहादुर ने सालाना उर्स आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत 09 मई शुक्रवार को वाद नमाज जुमा संदली चादर के साथ होगी तथा बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ होगी। 10 और 11 मई की तमाम रात हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल रईस अनीस साबरी बिजनौर उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान की मशहूर कब्बाल व कब्बाला पार्टीयो के बीच कव्वालियों का मुकाबला होगा। प्रबन्ध कमेटी अध्यक्ष काजी खान ने आगे बताया कि उर्स आयोजन को लेकर दरगाह प्रबंध कमेटी द्वारा उर्स की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। जिसमें दरगाह सजावट व्यवस्था, बाजार व्यवस्था, स्टेज व्यवस्था, टेट-साउण्ड, डेकोरेशन व्यवस्था, देग- प्रसाद वितरण और साफ सफाई व्यवस्था के लिए प्रभारी बनाए जा रहें हैं।