श्रावण के आखिरी सोमवार निकली बाबा गंगेश्वर महादेव की सवारी

रिपोर्ट – प्रभु रंसोरे महेश्वर करही
करही – प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गंगेश्वर महादेव की सवारी मंडी रोड से मेन बाजार रोड से निकल के गंगाजीरा तक निकाली गयी ।
गंगेश्वर महादेव की सवारी के साथ साथ कही कावड़िया थिरकते नज़र आये।
आकर्षक का केंद्र रहा वो दो कावड़िया जिसमे कलमा गोस्वामी 151 लीटर पानी एवं एक अन्य 121 लीटर पानी लेकर ओमकारेश्वर से बड़वाह पिपलिया होकर करीब 70 किलोमीटर का रास्ता तय करके करही पहुँचे ।
नगर वासियों ने ढोल तासो के dj के साथ किया स्वागत ।
हजारों की संख्या मे जानता का जमावड़ा रहा ।भारी पुलिस बल तैनात रहा ।
मंडी रोड से गंगाजीरा अर्थात गंगेश्वर महादेव तक पहुंचने मे लगभग 3 घंटे का समय लगा
प्रतिवर्ष इस वर्ष भी बड़े हर्षोउल्लाश के साथ श्रावण माश का समापन हुआ।