पेसा मास्टर ट्रेनर का एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बाकीगुडा में सम्पन्न

बालाघाट।(29 सितंबर )सेक्टर स्तरीय पेसा मास्टर ट्रेनर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन ग्राम पंचायत बाकीगुडा मे म. प्र जन अभियान परिषद के द्वारा सेक्टर स्तरीय पेसा मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के प्रचार प्रसार व कियान्वयन मे सहयोग हेतु 28 सितंबर को आयोजित किया गया जिसमें जिला समन्वयक सुशील बर्मन, विकासखण्ड बिरसा समन्वयक स्वर्णलता चोपडा,जिला पेसा समन्वयक राजकुमार उइके , विकासखंड बिरसा से पेसा समन्वयक तेजलाल मेरावी व विकासखण्ड बिरसा के नवांकुर, सुखलाल कालिहरे, प्रकाश डहरवालव,समर मराठे व मेन्टर हरीशरण सिंह,वर्षा ठाकुर, विवेकानंद मराठे ,, बाकीगुडा सरपंच, झाम सिंह तेकाम,व सेक्टर क्रमांक 04 मे पंचायतवार 07 लोगों प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पेसा मोबेलाइजर ,सचिव, रोजगार सहायक, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष व ग्राम के सामजिक कार्यकर्ता को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा विषयवार बताया गया। तथा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शपथ दिलाया गया व स्वच्छता अभियान चलाया गया।
रिपोर्ट-शिवशंकर पाण्डेय