गौतमपुरा में कई जगह माता बहनो ने कजरी तीज का व्रत का किया उद्यापन

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
गौतमपुरा मप्र,
नगर में मेवाड़ा माली समाज द्वारा तीज उद्यापन का सामूहिक आयोजन किया, यहां महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने वृत का उद्यापन किया नगर में बैंड बाजों के साथ महिलाएं अचलेश्वर माहदेव मंदिर पहुंची जहा नियमानुसार भाई ने अपनी अपनी बहनों को डुबकी लगवाई पूजन के बाद किया सामूहिक भोज,का आयोजन किया गया
रुणजी में भी रेदास समाज की माता बहनो ने तीज पर सोभा यात्रा और तीज माता को सिर पर ले कर नगर में निकली और पूजन किया
हिंदू धर्म में हर तिथि व हर व्रत का अलग अलग महत्व है
वैसे ही तीज का विशेष महत्व है. तीज व्रत भगवान शिव और माता
पार्वती को समर्पित है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कजरी तीज हर साल भाद्रपद या भादो महीने में कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है.
कजरी तीज को बूढ़ी तीज, कजली तीज, सातुड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि कजरी तीज के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है माता पार्वती ने 108 साल की तपस्या इसी दिन खत्म की थीं
इस लिए यें व्रत महत्वपूर्ण है