देवरिया में किसान ने सोयाबीन की फसल की नष्ट उचित मूल्य न मिलने से

रिपोर्ट कमलेश मालवीय
देवरिया – किसान कमलेश पाटीदार ग्राम देवरिया तहसील गरोठ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश से हु मेने लगभग 10 बीघा जमीन जिसमे सोयाबीन की फसल लगाई थी जिसे आज रक्षाबन्धन के दिन रोटावेटर से हकाई करवा दी है ।
में कई वर्षों से सोयाबिन की खेती करते आ रहा हु लेकिन आज के हालातों में सोयाबिन की खेती करना मुझे घाटे का सोदा लग रहा है मेने पिछले वर्ष की 140 कुंटल सोयबीन 16 अगस्त 2024 को 3800 रुपये कुंटल में बेची जिससे लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है आज की परिस्थिति में सोयबीन बोने से अच्छा है खेत को खाली रख दिया जाए ताकि खेत की उर्वरा शक्ति बची रहे में सभी किसान भाइयों से यही कहूंगा कि आने वाले समय मे अगर सोयाबिन 3000 से 3500 रुपये कुंटल बिकता है तो सोयाबीन की खेती पूरी तरह से घाटे का सौदा होगा आज तमाम तरह की दवाइया खाद बीज की कीमतें आसमान छू रही है व किसानों की फसल आज भी वही 3000 से 4000 कुंटल बनी हुई है में किसान भाइयों से यही कहूंगा कि सोयाबीन की फसल बोने से अच्छा है कि खेत खाली रख दे या ऐसी फसल बोये जिससे लागत निकालना आसान हो
सरकार और देश का पेट भरने के चक्कर मे कब तक हम अपने परिवार व जमीन का बलिदान देंगे
,,,,गरोठ मदसौर से कमलेश मालवीय,,