श्रीमद् भागवत कथा का अमृत कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

रिपोर्ट राजेश पाठक
उन्हेल। जांगड़ा पोरवाल समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री राधा कृष्ण मंदिर पोरवाल मांगलिक भवन पर 24 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 1 से 5 बजे तक ब्रजराज श्री कान्हा कौशिक जी महाराज वृंदावन के मुखारविंद से होगी।
पोरवाल समाज अध्यक्ष श्री रामचंद्र मोदी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संगीतमय श्री भागवत कथा आज शनिवार को प्रातः 9 बजे राधा कृष्ण मंदिर से अमृत कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मंदिर में पहुंचेगी 25 अगस्त को श्री शुकदेव आगमन , सृष्टि वर्णन, ध्रुव चरित्र 26 अगस्त प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार, बाली वामन चरित्र, 27 अगस्त को श्री राम कथा, श्री कृष्ण जन्मोत्सव 28 अगस्त को श्री कृष्णा बाल लीला, श्री गिरिराज पूजन, महारास प्रसंग 29 अगस्त को उद्वव गोपी संवाद, श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह, 30 अगस्त को सुदामा चरित्र एवं कथा विश्राम 31 अगस्त शनिवार को हवन पूजन पूर्णाहुति एवं शोभायात्रा दोपहर 3 बजे तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा। श्री जागड़ा पोरवाल समाज, जागड़ा पोरवाल महिला मंडल व अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन ने कथा श्रवण में अधिक से अधिक भक्तों आने की अपील की है।
फोटो 01 पंडित श्री कान्हा कौशिक जी महाराज के मुखारविंद से