किराड़ समाज जिला बैतूल के सामाजिक लोगो ने बैतूल प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र पटेल से को मुलाकात।

रिपोर्ट उमेश चौहान
हमारे लाडले और यशस्वी नेता भाई नरेंद्र शिवाजी पटेल को बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर समाज के लोगों में एक खुशी की लहर दौड़ गई और उनसे मिलने की महत्वाकांक्षा को लेकर जिले के हमारे नेता मंगल कुमार नरवरे जी भाई सुंदर बनखेड़े जी आर डी सोलंकी जी शिव हारोड़े जी मुकेश डढोरे जी देवेंद्र अमरूते जी (दामू भैया) संतोष धाकड़ जी सतीश धाकड़ जी राजा सूर्यवंशी जी मनीष सोलंकी जी दिनेश गडेकर जी उमेश जी चौहान जी पिंटू सोलंकी जी परसराम जी हारोड़े रमेश जी डढोरे सामाजिक बंधुओ ने हमारे लाडले प्रभारी मंत्री जी से राजधानी भोपाल में उनके आवास पर स्नेहिल भेंट कर वरिष्ठ नेत्रत्व का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया जिन्होंने बैतूल जिले के सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए उचित फैसला लेकर “मामा”की कमी को पूरा करने का प्रयास किया और जिले की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया साथ ही उन्हें समाज की ओर से बैतूल जिले के लिए स्नेहिल आमंत्रण दिया जिसे आदरणीय नरेंद्र भाई साहब ने खुशी-खुशी स्वीकार कर जल्द ही समाज के बीच आने की बात कही आपका बहुत बहुत धन्यवाद आभार समस्त भाजपा परिवार की ओर से मां ताप्ती जी की धरा बैतूल में हार्दिक अभिनंदन वंदन है स्वागत है।