शाहिद भगत सिंह जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में दमोह जिले के युवाओं ने निकली भव्य तिरंगा यात्रा

दबंग केसरी/दमोह.प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद भगत सिंह की जन्म के उपलक्ष्य पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया,इस यात्रा का आयोजन जिलापंचायत सदस्य दृगपाल सिंह के द्वारा किया गया,जिसमे संपूर्ण जिले के युवा तहसील ग्राउंड दमोह एकत्रित हुए, जहा पर शहीद भगत सिंह जी के चित्र पर पुष्प समर्पित किए गए,इसके बाद तिरंगा के साथ बाइक रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो अस्पताल रोड,घंटाघर बस स्टेंड के रास्ते, स्टेशन चौराहे ,राय चौराहा,होते हुए तहसील ग्राउंड को बापिस हुई,जहा पर युवाओं एवम जिलापंचायत सदस्य द्रगपाल सिंह के द्वारा भगत सिंह जी के बारे में उद्बोधन किया गया जहा उन्होंने बताया कि यह यात्रा का चौथा वर्ष हैं,और यात्रा निकलने का उद्देश बताया कि भगत सिंह जी की क्रांतिकारी विचार धारा थी चाहे वह पूंजीवाद के खिलाफ थे,चाहें वह वर्ग बाद हो,चाहरांध विश्वास के खिलाप हो उन विचारों को नवयुवा पीढ़ी के बीच रखना साथ में उन्होंने कहा इस यात्रा के माध्यम उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि चाहते हैं,और कहा उन्हे अपना आदर्श मानते हो तो उनके विचारों पर चलना होगा भगत सिंह जी कहा करते थे की जब तक देश में किसानों,मजदूरों का उत्थान नही होगा,जब तक देश में क्रांति नहीं आ सकती, क्यों की बह सच्ची आजादी नहीं हैं।
रिपोर्ट – राजेन्द्र पटेल