बाबा रामदेव के दर्शन के लिए एक बेटी अपने माता-पिता को मोटरसाइकिल पर बिठाकर दर्शन के लिए जा रही
रिपोर्ट- राहुल अग्रवाल
सारंगी –
रक्षाबंधन का त्योहार निपटने के बाद ही जैसे ही भादवा महीना शुरू हुआ राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा रामदेव के दर्शन के लिए प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में बाबा के भक्त दर्शन के लिए कोई भक्त पैदल, ट्रैक्टर आयशर,जीप से जा रहे हैं
लेकिन आज एक आश्चर्यजन किंतु सत्य जो मैं आपको बता रहा हूं उसको देखकर आप भी उस बेटी को सलाम करेंगे
कहते हैं बेटों से बेटियां कम नहीं है एक बेटी सांवरा पिता बाबू मोटरसाइकिल पर बिठाकर खुद गाड़ी चला कर बाबा रामदेव के दर्शन के लिए सारंगी नगर से निकली जब संवाददाता ने रोक कर इस बेटी से चर्चा की तो उसने बताया मैं पहले भी बाबा रामदेव जी के दर्शन करने के लिए पैदल गई थी अबकी बार में मेरे माता-पिता को बाबा रामदेव के दर्शन के लिए मोटरसाइकिल पर बिठाकर खुद गाड़ी चला कर दर्शन कराने ले जा रही हूं बाबा रामदेव के दर्शन करने के बाद में वहां से खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए भी मोटरसाइकिल से ही जाऊंगी वापिस अपने गांव मोटरसाइकिल से ही आऊंगी हमारी यह यात्रा करीब 2000 किलोमीटर की होगी में आराम से बाबा के आशीर्वाद से दर्शन करने के बाद सह कुशल घर लौटूगी बाबा का मुझ पर पूरा आशीर्वाद है।