पत्रकार के सुने आवास पर चोरों ने बोला धावा,जेवर सहित लाखो की नगदी पर किया हाथ साफ
रिपोर्ट राकेश नामदेव
सारनी— तीन दिन पूर्व रक्षाबंधन पर्व पर महाराष्ट्र गये के पत्रकर के वार्ड क्रमांक एक मठारदेव महाराज वार्ड स्थित आवास पर सुने घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर चोरों ने जेवर सहित लाखों रुपए की नगदी पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी की घटना से सनसनी से फैल गई। वही पत्रकार सतीश बौरासी ने बताया कि 17 अगस्त को शाम 5:00 बजे अपने परिवार सहित ससुराल आकोला महाराष्ट्र रक्षाबंधन मनाने गए थे। तब उन्हें दूरभाष पर उनके मोहल्ले में रहने वाले संतोष सोनारिया 20 अगस्त को कॉल शाम 4:00 बजे आया। संतोष सोनारिया ने बताया कि आपके घर के सामने का दरवाजा खुला हुआ है। बाउंड्री गेट का ताला लगा हुआ है। इसकी जानकारी लगते ही मैंने महाराष्ट्र से आकर करीब रात 11:00 बजे देखा तो में गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर जाकर देखा तो बेडरूम में रखी अलमारी टूटी हुई थी। तथा बेड पर अलमारी का सामान बिखरा हुआ था अलमारी में रख सोना चांदी के जेवरात तथा नगदी कैश रखे हुए थे। उसे भी चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। इसके बाद इसकी सूचना मैंने थाना सारणी को दी। चोरी की घटना जी की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने तत्काल मामले में डॉग स्क्वाड एवं अंगुली चिन्ह विशेषज्ञ बैतूल की टीम को बुलावा कर बारीकी से आवास तथा मौजूद सामानों का निरीक्षण कर अंगुली के निशानों को साक्ष्य रूप में लिया गया है। ताकि बारीकी से हर तथ्य पर जांच कर चोरी के मामले का खुलासा किया जा सके। वही मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है जल्दी चोरी का खुलासा किया जाएगा।