भोपाल-इंदौर में बारिश के साथ, 26 जिलों में अलर्ट:

रिपोर्टर मोहम्मद अय्यूब
इंदौर/भोपाल,* मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और रतलाम समेत कुछ जिलों में गुरुवार रात से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले चार दिन यानी 26 अगस्त तक तेज बारिश का सिलसिला रहेगा।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ के चलते आज इंदौर-उज्जैन समेत 26 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 25 अगस्त से सिस्टम और मजबूत हो जाएगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर, झाबुआ,
गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, 2 सीहोर जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।
*6 साल की बच्ची का पैर फिसला, नदी में बह गई*
सागर के रजवांस गांव में झिनझिन नदी उफान पर है। गुरुवार शाम सपना (6) पिता गाथा काछी बहनों के साथ नदी किनारे खड़ी थी। अचानक पैर फिसला और
वह तेज बहाव में बह गई। बहनों की चीख-चिल्लाहट सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन बच्ची का देर रात तक पता नहीं चल सका। शुक्रवार सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
*भोपाल के निचले इलाकों में भरा पानी*
भोपाल में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बारिश से नादरा बस स्टैंड समेत कई निचले इलाकों में पानी भर गया। तुलसी नगर, हर्षवर्धन नगर समेत 50 से अधिक इलाकों में करीब एक घंटे बिजली गुल रही। शुक्रवार सुबह से भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त में भोपाल में 13 इंच बारिश होने का ट्रेंड है। इस बार अब तक 10 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। वहीं, सीजन में 34 इंच से ज्यादा बारिश हो गई है, जो सीजन की करीब 90 प्रतिशत तक है।
*24 अगस्त को इन जिलों में बारिश की स्तिथि रही*
*तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट*
जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, छिंदवाड़ा, बैतूल, बड़वानी, खरगोन और धार जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
*तेज बारिश का अलर्ट*
श्योपुर, शिवपुरी, सागर, दमोह, मंडला, सिवनी, पांढुर्णा, बालाघाट, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में तेज बारिश हो सकती है।
*हल्की बारिश, गरज-चमक*
ग्वालियर, मुरैना, भिंड, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, पन्ना, सीधी, सिंगरौली, रीवा समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।
*25 और 26 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट*
*तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट*
झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खरगोन, खंडवा, हरदा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
*तेज बारिश का अलर्ट*
नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, बड़वानी, बुरहानपुर, पांढुर्णा, बालाघाट, उमरिया, शहडोल, भोपाल, रायसेन, सागर, विदिशा, गुना और अशोकनगर में तेज बारिश हो सकती है।
*हल्की बारिश, गरज-चमक*
ग्वालियर, जबलपुर, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश और गरज- चमक की स्थिति रह सकती है।