Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने एस पी से टी आई के अभद्र व्यवहार पर कार्यवाही की मांग की ।

रिपोर्टर :- घनश्याम शर्मा

माचलपुर :- नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर जा कर एसपी से टी आई जितेंद्र मावई द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार की शिकायत की । जिन सफाई कर्मचारीयो के बल पर नगर स्वच्छता पुरुस्कार प्राप्त करता आज उनके साथ गली गलौच की जावेगी तो कैसे नगर को स्वच्छ रखने की उम्मीद करेंगे । ऐसी ही घटना गुरुवार के दिन तब घटी जब प्रतिदिन की भर्ती नगर परिषद का कचरा वाहन वर्मा मोहल्ले में पहुंचा जहा पर वाहन के ड्राइवर लखन मकवाना से दो व्यक्तियों ने गली गलौच करते हुये जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर मरने को दौड़े । उक्त घटना से सीएमओ नगर परिषद प्रदीप नामदेव को अवगत करवाया जिस पर नामदेव ने एक आवेदन टी आई पुलिस थाना को संबोधित कर कार्यवाही हेतु लिखा जिसे दरोगा राजकुमार मकवाना थाने मे लेकर पहुंचा साथ ही अन्य कर्मचारी भी पहुंचे । लेकिन आश्चर्य टी आई मावई द्वारा कार्यवाही की बात करना तो दूर उल्टा इनसे अभद्र व्यवहार कर डाटकर भगा दिया उक्त आरोप सफाई कर्मचारियों द्वारा टी आई मावई पर लगाते हुऐ । राजगढ़ पुलिस मुख्यालय पर एस पी को आवेदन दिया और उसमे टी आई के व्यवहार पर उन पर कार्यवाही की मांग साथ ही वर्मा मोहल्ले के लोगो जिन्होंने कर्मचारी से गली गलौच की उन पर कार्यवाही की मांग की । अगर इन मांगों पर कार्यवाही नही हुई तो सभी सफाई कर्मचारी कामबंद हड़ताल पर जाने को मजबूर होगे जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी इस मौके पर दरोगा राजकुमार मकवाना, जगदीश मकवाना, लखन , विष्णु सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे ।

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!