उमाकांत शर्मा ने लगाया जनता दरबार सुनी सब की समस्याएं
रिपोर्ट नीरज सेन
लटेरी से 30 किलोमीटर दूर सियाराम बाबा सिद्ध आश्रम आमझिर आनंदपुर मण्डल में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए माननीय विधायक उमाकांत शर्मा के द्वारा जनता दरबार लगाया गया जब वह आमझिर आश्रम पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका धूमधाम से स्वागत किया। माननीय विधायक द्वारा संत श्री1008 पुरूषोत्तम दास महाराज जी का आशीर्वाद लिया।ततपश्चात कन्या पूजन एवं भारत माता ,श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय जी ,विकास के भागीरथ स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा जी के चित्रों के समक्ष पूजन कर शिविर का शुभारंभ किया।जनता दरबार में विधायक उमाकांत शर्मा ने आमझिर आश्रम पर पचास लाख रुपये की लागत घाट निर्माण से एवं एक टीनसेट का निर्माण साठ वाय नववें का निर्माण कराया जाएगा।शिविर में स्थानीय अधिकारियों की उपस्थिति में आनंदपुर मंडल के कार्यकर्ताओं और आम जनों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान किया एवं शासकीय योजनाओं की समीक्षा कर पात्र हितग्राहियों को उनका लाभ मिले ऐसे निर्देश दिए
एवं वन विकास निगम एवं वन परिक्षेत्र की जमीन पर अवैध कब्जा हेतु वन विभाग के सभी अधिकारियों को विधायक ने निर्देश दिए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर समीक्षा करें एवं राजस्व विभाग के मामलों में तहसीलदार महोदय को निर्देश दिए हैं की गरीबों, पेंसन धारियों,किसानों के कार्य अति शीघ्र हो चाहे वह नामांतरण हो या फिर सीमाकंन हो। जन समस्या निवारण में राजस्व एवं वन विभाग के आवेदन अधिक आए जिनमें से विधायक ने लगभग आधे आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। एवं जन समस्या निवारण में विधायक उमाकांत शर्मा गौ शालाओं के लिये जमीन देखने के तहसीलदार महोदय को निर्देश दिए इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी अनुभा जैन एसडीओपी अजय मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह बघेल भरत सिंह राजपूत लटेरीभाजपा मंडल अध्यक्ष राजकंवर बघेल आनंदपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश यादव नगर परिषद उपाध्यक्ष शिवचरण प्रजापति, जनपद अध्यक्ष सीमा ब्रजमोहन कालाबत, जनपद उपाध्यक्ष भूपत सिंह गुर्जर युवा मोर्चा जिला महामंत्री आशीष शर्मा,जितेंद्र रघुवंशी, पूर्व जनपद अध्यक्ष माखन सिंह यादव ,ब्रजभूषण चौहान ,कप्तान सिंह यादव , सरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश शर्मा,विधायक प्रतिनिधि अत्तू भण्डारी,महामंत्री अरविंद सिंह बघेल, महेन्द्र सिंह राजपूत,शिवराज सिंह गौर,संजय शर्मा,रामेश्वर शर्मा, विशन शर्मा जितेंद्र सिंह जादौन, बबलू सेंगर, राधाबल्लभ शर्मा,रवि बना, सरपंच प्रतिनिधि इंदर सिंह भील, कामता प्रसाद श्रीवास्तव आदि आमजन एवं कार्यकर्ता एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित हुए