गणपति बाप्पा मोरिया अगले बरस तु जल्दी आ।

आज अनंत चौदस पर गणेश जी की प्रतिमा की बिदाई आज पांढुर्णा जिले मे घर घर मे विराजे श्री भगवान गणेश जी का आज बड़ी नम आँखों से सभी द्वारा अंतिम दर्शन पूजन कर, जयकारो , ढोल, नगाडो के साथ धूम -धाम से विदा किया गया, हजारो की संख्या मे भक्तों की भीड़ पांढुर्णा शहर मे मार्गो पर जयघोष करते हुए नज़र आई। स्थापना से लेकर विसर्जन के बीच के १० दिन लोगो द्वारा। भजन, हवन पूजन,,भंडारे, का कार्यक्रम भी विशेष रूप से अपनेहु घर पर किया तथा श्री भगवान गणेश से। सुख, शांति, वैभव की कामना की, तथा आशीर्वाद मांग गया। तथा गणेशजी का शृंगार कर, भोग लगाकर गणेश जी की सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
रिपोर्ट -सुरेश तनवानी