शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत शहरी स्वच्छता आधारित साप्ताहिक सफाई अभियान

रिपोर्ट-वीरेंद्र धाकड़
1 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक
अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत उपरोक्त मासिक स्वच्छता कैलेंडर के अनुसार आवासीय क्षेत्रों, कम आय वाले क्षेत्रों में नागरिक व्यवहार परिवर्तन पर स्वच्छता एवं समुदायिक भागीदारी हेतू विशेष सफाई अभियान, श्रमदान, होम विजिट का कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रप्रकाश राय महोदय जी के निर्देशन मे दिनांक 22 अगस्त 2024 को सुबह 8:00 बजे वार्ड क्रमांक 16 सिवनी प्राण मोती नई आबादी तालाब के पास से कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें सर्वप्रथम श्रमदान किया गया , वार्ड में सफाई पर घर-घर जाकर चर्चा की गई एवम वार्ड में रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया गया व शाला सरस्वती पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने नुकड़ नाटक के माध्यम से भी स्वच्छता का संदेश दिया एवम स्वच्छता की शपथ भी ली गई जिसमें स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्री बादल भारद्वाज जी, वार्ड पार्षद श्रीमती संतोषी गया प्रशाद वाडिवा जी, जनप्रतिनिधि ,जन सेवा हिताय संगठन प्रमुख हर्षा बनोदे जी, अलका शुक्ला जी, डॉ.मीरा पराडकर जी , अखिल सूर्यवंशी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री अनिल मालवी जी, जोनल अधिकारी श्री मंगेश राव पंवार जी, शाला सरस्वती पब्लिक कान्वेंट स्कूल के शिक्षक श्रीमान पंकज विश्वकर्मा जी एवं छात्र छात्राएं , वार्ड दरोगा जी एवम स्वच्छता टीम,व सफाई मित्र मौजूद रहे।