कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने किया अनिल चंद्रा को जिला बदर

सक्ती जिले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष को कलेक्टर ने जिला बदर किया गया है। इस संबंध मे कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है।आदेश के तहत अनिल चंद्रा को 24 घंटे के अंदर सक्ती और उसके सीमावर्ती जिलों से बाहर जाने के लिए आदेशित किया गया है। ऐसा नहीं करने पर वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, डभरा निवासी अनिल चंद्रा नगर पंचायत डभरा के पूर्व अध्यक्ष है। उनके खिलाफ मारपीट, बलवा सहित कई मामले थाने मे दर्ज है। इसी वजह से छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 के तहत (40 वर्ष) को जिला कलेक्टर ने 24 घंटे के अंदर सक्ती तथा सीमावर्ती राजस्व जिला जांजगीर चांपा, कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़- बिलाईगढ़, बिलासपुर, जशपुर, बलौदा बाजार, भाटापारा जिले क्षेत्र से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर चले जाने का आदेश दिया है।
रिपोर्ट भगतराम शर्मा