सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी में दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई संपन्न

रिपोर्ट – मृगेन्द्र सिंह
अनूपपुर – सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी में दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता दिनांक 22 व 23 अगस्त को संपन्न हुई, जिसमें शहडोल संभाग के तीनों जिले उमरिया, शहडोल, अनूपपुर के बच्चे शामिल होकर अपनी प्रतिभाओं का बखूबी प्रदर्शन किया, विद्यालय परिवार ने बताया कि मध्यप्रदेश 35 वां एथलेटिक्स प्रतियोगिता विभाग स्तरीय जो दो दिवस से चल रही थी आज दिनांक 23/08/2024 को वरिष्ठ भाजपा नेता हनुमान गर्ग के मुख्य अतिथ्य एवं विभाग समन्वयक राम शिरोमणि शर्मा, संस्था के व्यवस्थापक कृष्ण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश शर्मा एवं संस्था के प्राचार्य शिव प्रसाद तिवारी की उपस्थिति में विभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन किया गया । समापन में सभी भैया बहनों का उत्साह वर्धन करते आगामी खेल के संबंध में विभाग समन्वयक जी द्वारा जानकारी के साथ साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मार्गदर्शित किए । संस्था के अध्यक्ष ओंकार दुबे द्वारा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित किए एवं व्यवस्थापक कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा आगामी आयोजन हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का वचन दिए एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश शर्मा द्वारा सभी जिलों से आए प्रतिभागियों एवं संरक्षक आचार्य एवं निर्णायक की में रहे उन सभी का आभार ज्ञापित किए अंत में संस्था के आदरणीय प्राचार्य शिवप्रसाद तिवारी जी द्वारा विभागीय खेल ध्वज को विभाग खेल प्रमुख को सुपुर्द करते हुए मंगल कामना किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त सम्माननीय आचार्य परिवार का श्रेष्ठ योगदान रहा |