नल-जल योजना बनी अभिशाप डीएम और सीएम की मंशा पर फिरा पानी

लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी पत्रकार
ब्यौहारी । अटल ज्योति योजना के बाद अगर कोई योजना सबसे पिटी है और भ्रष्टाचार हुआ है तो वह नल जल योजना है जो भ्रष्टाचार को भेट चढ गई, इसका सबसे ज्यादा पतन हुआ है ब्यौहारी विधान सभा छेत्र के ग्राम और पंचायतो मे जहा करोडो रुपए की योजना चालू तो हुई
लेकिन जनता को इसका लाभ मिलने से पहले ही ऐ योजना भी दम तोड गई। खबरे है कि जनपद पंचायत और पीयचई के देखरेख मे शुरू हुई योजना से प्रफुल्लित जनता को साप सूघ गया करोड़ों खर्च कर प्रखंड क्षेत्र में जलापूर्ति मुहैया कराने की सरकार की कोशिश पर पानी फिर गया ..हर घर नल जल योजना’ की पाइप गांवों तक पहुंच तो गई, लेकिन पानी अभी भी लोगों की पहुंच से दूर बना हुआ है जल जीवन मिशन के तहत आज से कोई 8 वर्ष पहले जब ग्रामीण इलाकों में ‘हर घर नल जल योजना’ की पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया था तो ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी कि जल्द ही उनके घरों में पाइप लाइन की टोंटी से पानी आयेगा। ग्रामीण फूले नहीं समा रहे थे। उनकी खुशियों का कोई ठिकाना नहीं था। लेकिन अब उन्हीं ग्रामीणों की आसा निराशा मे बदलने लगी है जिम्मेवार अधिकारियो का कहना है कि बजट के अभाव मे योजना भवर मे फस गई है
जिले मे पदस्थ नवागत कलेक्टर कमिश्नर से गावो की जनता समाचार पत्रो के माध्यम से माग की है कि समीक्षा वैठक मे नलजल योजना की समीक्षा भी की जाय । साथ ही जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा सासद विधायक भी जनहित मे इस मामले को उठा कर समाधान कराऐ ताकि देश के प्रधानमंत्री का हर घर पानी पहुचाने का सपना साकार हो सके ।