बड़कुही में जुआ खेलते पांच गिरफ्तार

दबंग केसरी परासिया:- बड़कुही पुलिस ने जुआ फंड पर बड़ी कार्रवाई की है मुखबिर की सूचना पर रामपुरी खुला मैदान में दबिश देकर 5 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया उनके पास से ताश के पत्ते और 8200₹ जप्त किया करवाई चौकी प्रभारी एसआई अंजना मरावी एएसआई अशोक यादव प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सैयाम शरदा बम्हने ब्रजकिशोर धुर्वे आरक्षक मौसम शेंद्रे अनुज शर्मा प्रदीप बघेल कीभूमिका रही
संवाददाता अर्जुन मर्रापे