उदयपुरा में राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की मौजूदगी में लगा जनसमस्या निराकरण शिविर
रिपोर्टर अमित जैन
रायसेन/उदयपुरा कृषि उपज मंडी उदयपुरा में गुरुवार को राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की उपस्थिति में आयोजित जनसमस्या निराकरण शिविर में 707 आवेदनों में से 686 पर त्वरित निराकरण हुआ। शेष आवेदन विचाराधीन हैं जिनका यथासंभव निराकरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, राजस्व संबंधित कार्य, स्वास्थ्य संबंधित कार्य, दिव्यांग सहायता सहित हितग्राहियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए चिन्हित किया गया। वहीं राज्यमंत्री पटेल ने विधानसभा के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने रक्षाबंधन महोत्सव में सहभागिता करते हुए विधानसभा क्षेत्र की बड़ी संख्या में उपस्थित बहनों से राखी बंधवाई।
इस दौरान श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि विधानसभा के नागरिकों का जीवन समस्याओं से मुक्त हो इसलिए जनसमस्या निराकरण शिविर में अधिकांशतः समस्याओं का निराकरण किया गया है।
उन्होंने बहनों से रक्षासूत्र बंधवाकर कहा कि आपका ये भाई आपके हर कदम पर साथ खड़ा है। बहनों के जीवन में उन्नति और समृद्धि हो इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि आज महिलाओं का जीवन बदल रहा है। लाड़ली बहना, उज्ज्वला जैसी विभिन्न प्रकार की योजनाओं ने महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि आज स्व सहायता समूह की बहनें लखपति दीदी बन रहीं हैं। शिक्षा से लेकर खेल और कृषि से लेकर सेना तक में भी नारी शक्ति की उत्कृष्टता देखने को मिल रही है।