विकास की यात्रा में शिला पूजन, विधायक मनोज पटेल ने 4.86 करोड़ राशि का नगर परिषद गौतमपुरा में किये लोकार्पण

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी गौतमपुरा मप्र
विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण गौतमपुरा गाँधी चौक पर हुआ, विधायक मनोज पटेल ने गौतमपुरा में कई विकास कार्यों की सोगाते दी जिसमे नगर मुख्य मार्ग व वार्डो के डामरीकरण व नाली, के लिए 2 करोड़, अमृत योजना वाटरबाड़ी के तहत 42 लाख अमृत योजना के तहत पार्क निर्माण के लिये 20 लाख मुख्य्मंत्री अधोसरचना के तहत 2 करोड़,
की स्वकृति की कुल लोकार्पण 4.86 करोड़ की राशि के हुए आगे,पटेल ने कहा है हम कार्य करने लिये चुने गये हैँ नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षाली गगन बाहेती ने बच्चों को खेलने के स्टेडियम की मांग की उन्होने तत्काल मंच पर आसीन सी एम ओ वर्मा को निर्देशित करते हुए कहा जमीन बता दीजिए पहली सूची में मंजूर हो जाएगा
वही देपालपुर से इंदौर बेटमा से इंगोरिया फोरलेन रोड का काम अगले 2 माह में चालू हो जाएगा सीएम राईज स्कूल के आलावा चंबल नदी पर पुलिया निर्माण का कार्य इसी कार्यकाल में पूरा होगा पटेल कहा यह प्रथम चरण का कार्य हैं अभी पूरा कार्यकाल बाकी है जिसमें प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हर खेत तक के रोड के लिये 200 सड़को को विधानसभा में बनाने का लक्ष्य है कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष भारत जी पटेल ने की स्वागत उद्बोधन दिया, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजावलित, कर कन्या पूजन से सुरु हुआ, कार्यक्रम में भाजपा संगठन के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष भारत आंजना नगर परिषद, सी एम ओ, मयूरी वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष हर्षाली गगन बाहेती, पार्षद विनोद, अब्बू भाटी,राजेद्र प्रजापत, गगन बाहेती,श्री मति मनोरमा बैरागी सहित सभी पार्षद गणों ने अतिथियो का स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री, सुनील जोशी, ने किया आभार पवन प्रजापत ने किया कार्यक्रम में विभिन्न गावों से आये किसानों ने कई समस्याओ के ज्ञापन विधायक पटेल को सोपे, मंच से मेघावी छात्रों छात्राओं को पुरुषकर्त किया ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रक्षा सूत्र भेंट कर अपनी समस्यायो से अवगत कराया,