खुरई में दसवें दिन गणपति जी को भक्तों ने किया विदा,अगले बरस तू जल्दी आ।

खुरई में गणपति उत्सव की धूम रही 10 दिन तक काफी चहल-पहल और सजावट के बीच पूरा शहर सजा वट से झिलमिलाता नजर आया ।
यहां सभी पंडालों में सुबह-शाम नवयुवकों द्वारा आरती पूजा के साथ भक्ति मय माहौल रहा। आखिरी दिन यहां सभी पंडालों में हवन हुआ एवं कन्या भोज हुआ नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा विघ्न हर्ता श्री गणेश की झांकी लगाई गई, जिसका हवन एवं पूजन नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने एक साथ किया तथा गणपति जी का विसर्जन किया। यहां समस्त गणेश समितियां द्वारा एक साथ गणेश जी की झांकी निकालकर नरेंन नदी में विसर्जन किया जाता है जहां पर प्रशासन द्वारा विसर्जन के लिए नोका तैयार की जाती है एवं बिजली व्यवस्था भी यहां नगर पालिका एवं बिजली विभाग के द्वारा की जाती है।
तक्षशिला स्कूल के गणेश पंडाल में स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति गणेश उत्सव के दौरान दी गई एवं अंतिम दिन स्कूल की समस्त छात्राओं के साथ-साथ अन्य कन्याओं का पूजन कर यहां पर कन्या भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रिपोर्ट-नितिन पटैरिया