जनता की रक्षा करने वाले पुलिस भाईयो को महिलाओं ने बांधा रक्षा का बंधन

संवाददाता बालकिशन नामदेव
हिंदू परंपरा में रक्षाबंधन का विशेष महत्व है जहां बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा कवच बांधती हैं तो वही भाई बहन की रक्षा करने का वचन देता है इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीषा प्यासी सहित संगठन की अन्य महिलाओं ने आज झिंझरी चौकी में पदस्थ जवानों की कलाई में राखी बांधी मंडल अध्यक्ष मनीष प्यासी ने कहा के दिन रात एक करके पुलिस हमारी रक्षा करती है इसी तारतम्य में हम लोगों ने पुलिस भाइयों को राखी बांधी और ईश्वर से प्रार्थना की की वह हमारे पुलिस भाइयों को सुरक्षित रखें एवं उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की क्षमता प्रदान करें इसी दौरान झिंझरी चौकी प्रभारी सहित जवानों को तिलक लगाकर रखी बांधी सभी बहनों ने जिले वासियों की सुरक्षा करने का वचन लिया चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत सहित सभी भाइयों में जनता की सुरक्षा करने का वचन दिया
संगठन की महिलाओं मनीषा प्यासी सरोज सोनी निशि प्यासी पार्वती शुक्ला ममता गर्ग लता खरे गुड्डी विश्वकर्मा सुनीता लखेरा सहित अन्य महिलाओं की उपस्थित रही