नगर के आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया सरपंच ने

रिपोर्ट निसार पठान
बाग – नगर में आवारा पशुओं कि भरमार हो गई थी हर गली चौराहों पर इनका हुझुम लगा रहता था ।
गांव गंदगी हो रही थी ।राह चलते लोगों के सहीत वाहनों को भी आवागमन में परेशानी होती थी क्योंकि बीच सड़क पर मवेशी खड़े हो जाते थे। आपस में लड़ते मवेशी से हमेशा दुर्घटना का डर रहता था ओर हटते ही नहीं थे ओर ट्राफिक भी जाम कर रहे थे इन मवेशियों के बाजारों में आवारा घुमने से हर कोई परेशान था बाजारों में दुकानदारों का भी नुक्सान करते थे । जिसको लेकर ग्राम पंचायत द्वारा ढोढी नगर में पिटवाकर संबंधित पशू पालकों को सुचित भी किया था की जिस किसी के भी पशू बाजार में घुम रहे हैं वो अपने पशुओं को घर ले जाए ओर उनकी परवरिश करें अन्यथा पंचायत इसे गौशाला में छोड़कर आएगी मगर कोई पशू पालक नहीं जागा ओर उन्हें आवारा ही छोड़ रखा था । इसी को लेकर एक हफ्ते से लगातार ग्राम पंचायत बाग के सरपंच धर्मेन्द्र बामनिया ओर उनकी पुरी टीम ने नगर में पशू पकड़ने का अभियान चलाया ओर उन्हें गोशाला में छोड़कर आया गया । नगर में अब आवारा पशुओं से नगर को राहत मीली हे ओर ग्राम पंचायत टीम ओर ग्राम पंचायत सरपंच की प्रशंसा हो रही है ।