चाकघाट क्षेत्र मे फल फूल रहा है अवैध सराब कि बिक्री, गली मोहल्ले पर पहुंच रही पैकार की शराब और नशीली पदार्थ

रिपोर्ट विजय तिवारी
थानों से कुछ सौ मीटर दूरी पर कंपोजिट मदिरा शराब की दुकान खुली है*
चाकघाट छेत्र मे फल फूल रहा है अवैध सराप कि बिक्री गली मोहल्ले पर पहुंच रही पैकार की शराब और नशीली पदार्थ
रीवा-भले ही रीवा के विधायक और सूबे के उपमुख्यमंत्री तमाम तरह के नशे की रोकथाम को लेकर तरह तरह के प्रयास करने में जूटे हों, लेकिन चाकघाट थाना छेत्र मे कुछ और ही चल रहा कोरेक्स गाँजा नशीली पदार्थ आम बात हो चुकी है न किसी अधिकारी क ध्यान पहुंच रहा है न ही कोई कार्यवाही हो रही है खुले आम बेचीं ज रही
उपमुख्यमंत्री और जिले के अधिकारियों का प्रयास में पलीता लगाते नज़र आ रहे हैं, चाकघाट
**दबंग पुलिस कर्मियों को शहरी थानों से हटाने के बाद ही सफल होंगे उपमुख्यमंत्री के प्रयास **
विपक्ष द्वारा रीवा को “उड़ता रीवा” नाम दिये जाने से पूर्व ही उपमुख्यमंत्री द्वारा ये स्पष्ट कर दिया गया था कि वर्षों से शहरी थानों में तैनात ऐसे पुलिसकर्मी जो इस तरह के कार्यों को संरक्षण दे रहे हैं, उन्हें जिले से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा, बावजूद इसके कुछ पुलिसकर्मी उपमुख्यमंत्री की किशोरों, युवाओं को नशे से दूर रखने की मंशा पर पानी फेरते नज़र आ रहे हैं
सूत्र ये भी बता रहे चाकघाट छेत्र मे नशे कि पैकारी के साथ साथ जुआ क बहुत बड़ा खेल होता है दूर दूर से जुआडि आते है अपनी किस्मत आजमाने