आगामी त्यौहार ईद मिलाद उन नबी को लेकर तंजीम रजा ए मुस्तफा कमेटी की बैठक संपन्न

रिपोर्ट /इफ्तेखार अहमद
विंधमगंज बाजार स्थित जामा मस्जिद
में तंजीम रजा ए मुस्तफा कमेटी की बैठक की गई ,ये बैठक आगामी त्यौहार
ईद मिलाद उन नबी को लेकर चर्चा हुई
जो ईद मिलाद उन नबी 16 सितंबर को
मनाई जाएगी इस से पहले की जो प्रोग्राम का खाका तैयार किया गया
मदरसा के बच्चे और बच्चियों का इनामी प्रोग्राम 11सितंबर और 12
सितंबर को आयोजन किया जाएगा
और 14सितंबर को सुबह दस बजे से
ख्वातीनों का जलसा का आयोजन किया जाएगा और रात नौ बजे से
नाती या और मुशायरा का आयोजन
किया जाएगा और 15 सितंबर को
बाद नमाज ईशा से नबी के शान में
मिलाद मनाया जाएगा उलेमा ए किराम का तकरीर होगा और 16 सितंबर
को सुबह आठ बजे से जुलूस ए मोहम्मदी पूरे शान ओ शौकत के साथ
निकाला जाएगा इन सब प्रोग्राम की
एलान तंजीम रजा ए मुस्तफा के
जनरल सेक्रेटरी मौलाना अनीस अहमद कादरी ने किया और इस बैठक के सरपरस्त तंजीम रजा ए मुस्तफा के
सदर आरफीन जलाल अंसारी के अगुवाई में किया गया इस मौके पर
तंजीम रजा ए मुस्तफा कमेटी मेंबर
मौजूद थे मुख्तार अंसारी, सुहेल अहमद,टीपू अली ,सलमान अनीस,