गणेश महोत्सव सम्पन्न चल समारोह निकालकर किया श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

गणेश महोत्सव को लेकर कस्बे में विभिन्न स्थानों पर पंडालों में विराजमान गणेश प्रतिमाओं को गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर कस्बे में चल समारोह निकाल कर विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था इससे पूर्व आयोजन समितियो ने पंडालो में हवन पूजन कर कन्या भोज एवं सामूहिक भंडारों का आयोजन कर श्रद्धालुओ को भोजन प्रसादी वितरण की। विभिन्न जगहों से गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को विसर्जन करने के लिए शुरू हुए चल समारोह में महिला पुरुष बच्चे आदि श्रद्धालु झूम कर नाचते हुए अबीर गुलाल की बारिश होती नजर आ रही थी। वही डीजे की धुन पर गणपति बप्पा मोरिया अगली बरस तू जल्दी आ की गूंज सड़कों पर सुनाई दे रही थी। कस्बे के मौला गली तमोली गली बनिया पाड़ा टेंपो स्टैंड जेल रोड अस्पताल रोड सहित कई स्थानों से दोपहर भंडारों के आयोजन संपूर्ण होने के बाद पिक अप वाहनों में श्री गणेश की प्रतिमाओं को रखकर पूरे विधि विधान के साथ आरती वंदना कर कस्बे के प्रमुख मार्गों के चल समारोह निकलते हुए ले जाते हुए नजर आए गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाते समय निकाले गए चल समारोह में शामिल महिला पुरुष बच्चे अभी गुलाल फूलों की बारिश करते नजर आ रहे थे जिससे कस्बे की सड़क भी रंगीन नज़र आ रही थे देर शाम प्रशासन द्वारा नियत किए गए स्थान पर आयोजन समितियो एवं श्रद्धालुओं ने विभिन्न रूपों में विराजमान की गई श्रीगणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
संवाददाता।सुनील गोयल