“दि .जैन पोरवाड सहायक फंड की मीटिंग 29 अगस्त को मोरटक्का में होगी”

रिपोर्ट विपिन जैन
बैडिया/समाज के प्रतिभावान बच्चों को आर्थिक मदद पहुंचाने में पोरवाड़ सहायक फंड संस्था देवदूत साबित हो रही है ।संस्था के मीडिया प्रभारी प्रेमांशु चौधरी एवं उपाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि दिगंबर जैन समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा एवं चिकित्सा में सहयोग करने के लिए पोरवाड़ सहायक फंड के सदस्यों की एक मीटिंग 29 अगस्त को मोरटक्का जैन धर्मशाला में आयोजित की जावेगी। जिसमें कमेटी एवं समाज जनों के विचार विमर्श से पात्र जरूरतमंद व्यक्ति का चयन कर आर्थिक रूप से मदद की जाएगी ।जैन समाज की यह संस्था 75 वर्षों से लगातार विद्यार्थियों की मदद करती आ रही है, जिसके फलस्वरूप अनेक बच्चे संस्था से सहयोग राशि प्राप्त कर उच्च पदों पर आसीत हुए हैं।
संस्था अध्यक्ष राजमल जैन एवं महामंत्री निशिथ जैन ने समाज जनों से मोरटक्का में आयोजित मीटिंग में शामिल होने का आग्रह किया है।