ब्लैक कलर की कार ने संजय रावत की स्कूटी में मारी टक्कर
संजय रावत पुत्र मुकेश रावत उम्र 27 साल निवासी नवाव साहब रोड चन्द्रा कालोनी शिवपुरी ने मय हमराह अपने दोस्त अनिल ओझा के उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 28/09/23 के रात्रि करीवन 00.30 बजे की बात है , मैं अपनी स्कूटी से करौदी कालोनी तरफ से गणेश जी के कार्यक्रम से लौट कर अपने घर आ रहा था जैसे ही मैं अपनी स्कूटी से ग्वालियर वाय पास चौराहा पर पहुचा तो शिव मंदिर टाँकिज तरफ से रोड पर आ रही कार क्र.MP07AC0700 काले रंग की का चालक अपनी कार को तेजी व लापरवाही से चला कर लाया और मेरी स्कूटी में साईट से टक्कर मार दी जिससे मेरे दांहिने हाथ में कौचा व कलाई में मुदी चोट आयी एवं वाये पैर के घूटने में मुदी चोट आयी मौके पर राधे रावत , विवेक राठौर थे जिन्हौने घटना देखी है फिर मैं अपना ईलाज कराने मेडीकल कालेज चला गया था ईलाज कराने के वाद रिपोर्ट करने आया हूँ । सो रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे ।
रिपोर्टर आरके यादव