उप मुख्यमंत्री के जन्मोत्सव एवम नागरिक अभिनंदन समारोह के पश्चात हुई समीक्षा बैठक

रिपोर्टर =विजय तिवारी
विधायक मनगवां नरेंद्र प्रजापति की उपस्थिति में हुई समीक्षा
नगर परिषद मनगवा में मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी का जन्मोत्सव एवम नागरिक अभिनंदन समारोह बड़े धूम धाम से आयोजित किया गया था मनगवां विधानसभा की पहली ग्राम पंचायत बेलवा पैकान (स्टेशन)में प्रथम स्वागत द्वार बनाया गया जहा पर डॉक्टर विष्णु देव कुशवाहा भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ता साथियों के साथ माननीय उप मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत किया गया एवम बेलवा पैकान में ही हनुमान जी के मंदिर के पास विधायक मनगवां नरेंद्र प्रजापति जी मंडल अध्यक्ष नामवर सिंह जी वा भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर पटेल जी जगजीवन लाल तिवारी जी भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरुणा तिवारी के पति संतोष तिवारी मुन्नीलाल जी पूजा पूजन भंडार के मालिक जीतेंद्रधर द्विवेदी उत्तम तिवारी जी निकिल तिवारी जी अजय तिवारी जी असर अंसारी जी की टीम एवम बेलवा ग्राम पंचायत के तरफ से गर्म जोशी से स्वागत किया गया
बढ़ते हुए काफिला और बढ़ती हुई लोगो की भीड़ ने मनगवां पहुंचते ही जनसैलाब का रूप ले लिया मनगवां पहुंचते ही खूब आतिश बाजी हुई ढोल नगाड़े डीजे के साथ जगह जगह तोरण द्वार बनाए गए थे जहा पर पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत हुआ एवम हर गजमाला के साथ माननीय जी का स्वागत मनगवां नगर के बीच में जन्म दिवस पर केक भी काटा गया माननीय जी को कन्यायों द्वारा राखी भी बांधी गई अधिवक्ता संघ ने भी गर्म जोशी से स्वागत किया किसान संघ ने स्वागत के साथ किसानों की माग को रखा सीएम राइज विद्यालय की तरफ से भी बच्चो ने कलश दिखाकर स्वागत किया गया उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी के आगमन पर पूरा नगर उत्साहित था और पूरे उत्साह से माननीय जी का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया ऐसा पहली बार हुआ है जनता में अच्छा उत्साह देखकर विधायक मनगवा भी हुए गदगद उप मुख्यमंत्री जी ने अपना आधा दिन ४घंटेमनगवां के नाम किया दो बजे से लेकर शाम छः बजकर तीस मिनट में मनगवां से प्रस्थान किए
*मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कार्यकर्ता एवम जनता का जताया आभार*_________________
विधायक मनगवां ने कहा कि अगर मिला आपका यू ही स्नेह प्यार तो समर्पित कर दूंगा अपना जीवन मनगवां की धरती पर विकाश पुरुष माननीय राजेंद्र शुक्ला जी के नगर मनगवां में भव्य स्वागत के बाद मैं अभिभूत हूं मनगवां क्षेत्र के विकाश के लिए कोई कमी नहीं होगी स्वयं मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी ने मनगवां विधानसभा को गोद ले चुके है आज के कार्यक्रम से प्रतीत भी हो रहा है
जिस तरह से मनगवां की जनता ने स्वागत किया है इससे लगता है की मनगवां विधानसभा को विकाश के लिए गोद लेने वाले विकाश पुरुष नाम से नही काम से भी जाने जाते है
*मनगवां विधायक ने उन लोगो को भी संदेश कहा जो उप मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को असफल करने में लगे थे*
मनगवां विधान सभा क्षेत्र में केवल कार्य दिखाई देगा विकाश की बात चलेगी दादा गिरी भाई गिरी बंद करे और ओ कान खोलकर सुन ले जिनके घर शीशे के होते है वह खपरैल पर पत्थर नहीं मारा करते सारे प्रयास के बाद भी कार्यक्रम सफल हुआ और आगे भी सभी कार्यक्रम सफल आयोजित होगा मनगवां के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का सही समय आ गया है
समीक्षा बैठक में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता जगजीवन लाल तिवारी भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य रामनारायण मिश्र लल्लू काका राजकुमार गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता रंजन नाथ त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र तिवारी वरिष्ठ पत्रकार अजय मिश्र संतोष मिश्रा अशोक कुमार गुप्ता डॉक्टर विष्णु देव कुशवाहा भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पिछड़ापन वर्ग मोर्चा मध्य प्रदेश सभी ने सफल कार्यक्रम की सराहना की एवम हुई गुटवाजी का विरोध भी दर्ज कराई गई उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सभी के है किसी को भी विरोध या गुटबाजी नही करना चाहिए आगे से कार्यक्रमों में सभी सामिल होगे