मनकामेश्वर महादेव निकलेंगे नगर भ्रमण पर

रिपोर्ट राजेश पाठक
उन्हेल। सोमवार को मनकामेश्वर महादेव की शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी
अविनाश विपट ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मनकामेश्वर महादेव कार्तिक चौक की शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी सवारी मे प्रमुख रूप से बदनावर का प्रसिद्ध बैंड, आदिवासी नृत्य, बाबा मनकामेश्वर की पालकी एवं झांकी के निकलेगी जो कार्तिक चौक, कचहरी दरवाजा, भेरू चौक, नीम चौक, कस्बा मंदिर होते हुए मंदिर पर पहुंचेगी जहां महा आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा बाबा बर्फानी ग्रुप द्वारा 321 किलो खिचड़ी प्रसाद का कस्बा मंदिर पर महा भोग लगाकर वितरण किया जाएगा भोलेनाथ नव युवक मंडल ने सभी धर्म प्रेमी जनता से सवारी में आने की अपील कि।