इंदौर में आल इंडिया जनलिस्ट असोसिएशन मध्य प्रदेश का शपथ समारोह सम्पन्न

रिपोर्टर: संदीप छाजेड़
इंदौर: आल इंडिया जनलिस्ट असोसिएशन (AIJA) मध्य प्रदेश का शपथ विधि समारोह इंदौर के संतोष सभागृह में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर प्रदीप बाफना ने प्रदेश अध्यक्ष और दीपक जी दुग्गड ने महामंत्री पद की शपथ ली।
समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हंडिया, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार जी हरण, महेश जी जैन, प्रदीप जी जैन, महेश जी डाकोलिया सहित आईजा के नवनियुक्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान हार्दिक हंडिया जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर समाज के लिए काम करना होगा और समाज में हो रही घटनाओं को अपनी कलम की ताकत से सरकार और समाज तक पहुँचाना होगा। उन्होंने ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने की अपील की।
समारोह में प्रदेश भर से पहुंचे पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में, महामंत्री दीपक दुग्गड जी ने सभी अतिथियों और सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।