देश में अपनी पहचान बनाने की प्रेरणा देता है मन की बात – बाजपेयी

रिपोर्ट – राजेन्द्र कुमार
जगदलपुर/ 25.08.24
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम देशवासियों को अपने काम के माध्यम से देश भर में अपनी पहचान कायम करने की प्रेरणा देता है। यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर बनने की भी प्रेरणा देता है। उपर्युक्त बातें आज मन की बात के 113वें एपिसोड के प्रसारण के अवसर पर जवाहर नगर वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष भाजपा जगदलपुर राजेन्द्र बाजपेयी ने कही । उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री देशवासियो से इस कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ कर देश की उपलब्धियों को साझा करते हैं। हर एपिसोड के लिए इस हेतु जनता से जानकारी एवं सुझाव इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता है। इस बार के प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’, वन्य जीव संरक्षण के लिए असम एवं अरूणाचल प्रदेश में सामुदायिक पहल की चर्चा, झाबुआ जिले में ‘वेस्ट टू वेल्थ’ एवं खिलौनों की रीसाइक्लिंग के साथ साथ पोषण माह के महत्व पर चर्चा की। संस्कृत दिवस मनाने के आव्हान के साथ ही इस माह के सभी तीज त्यौहार के लिए जनता को अपनी बधाई एवं शुभकामनायें भी दी ।
राजेन्द्र बाजपेयी ने कहा कि देश में जारी उपलब्धियों से भरे कार्यों की जानकारी देकर प्रधानमंत्री जी हम सब को भी देशहितकारी उपलब्धियों से भरे कार्यों को करने के लिए प्रेरित करते हैं।
आज इस अवसर पर महादेव, सुरेश, राजाराम, टिंकू, रघु, सुखराम, मोटू हरि, प्रह्लाद, राकेश, आदित्य, मोहित, मयंक, छोटू , जीवन, शशिकान्त, अजय, विजय, कुणाल, अमन, सम्राट, मुकेश, मंधन, मंगल राम, नारायण, गुड्डू, राजेश, प्रभाष, प्रतीक, अभय, ग्रेश कुमार, सूर्या, रुपसाय, चिंटू, मीना घोंडकरी, आशा दास, पुष्पा नायक, माया नायक, लक्ष्मी घोंडकरी, चेतना कुमारी, पिन्टूराम, भागीरथी, दीपक साहू, प्रयास नायक, प्रतीक नायक, प्रेरणा, दयाराम, मानसिंह, राहुल, राम जी, भावेश, भार्गव, मोहम्मद तैय्यब आदि ने मोदी जी की मन की बात ध्यानमग्न हो कर सुनी ।