नगर के विभिन्न स्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया हलषष्ठी पर्व

रिपोर्ट राकेश नामदेव
सारणी —-हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्ड नं 2 में हलषष्ठी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया महिलाओं ने बताया कि आज हम सभी महिला भगवान बलराम की पूजा करके इस पर्व का आनंद उठाते हैं महिला मां की ममता का एक देवी का रूप है आज के दिन मां अपने बच्चों के ऊपर कोई मुसीबत ना आए ना कोई रोग ना कोई परेशानी आए सुबह-सुबह से बगैर पानी पिए ना ही कुछ खाए निर्जल उपवास रहती है अपने बच्चों की सारी बालाये अपने ऊपर लेने के लिए हमेशा खुश रहे हर मां की बस यही कामना रहती है इस पर्व में माताओं द्वारा छह तरह की भाजियां पसहर चावल, काशी के फुल, महुआ के पत्ते,धान की लाई, सहित पूजा की कई सामग्री भगवान शिव को अर्पित कर संतान के दीर्घ जीवन की कामना की माताएं निर्जल रहकर शिव पार्वती की हवन पूजा की महिलाओ ने कथा सुनी और पूजा समापन के बाद लाई महुआ के साथ प्रसाद वितरण किया हलषष्ठी की पुजा का समापन किया गया इस अवसर पर आरती नामदेव, रंजना नामदेव,प्रभा पाल,राजकुमारी पांडे,सोनम साहु, सुशीला यादव, ज्योति बागवे, आरती सोनी , पिंकी साहू और अन्य महिला शामिल हुई