तीर्थ यात्रा से लोटे श्रद्धालु ढोल नगाड़े के साथ ग्रामीणों ने किया स्वागत
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल
सिरोंज। रविवार को तहसील के पामाखेड़ी हरिपुर भरका समदपुर कर्राखेडी गरेठा केथोरा आदि ग्रामीणों से रामेश्वरम जगन्नाथ पुरी द्वारकापुरी कामाख्या देवी 18 शक्तिपीठ सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, विश्वेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, घुष्मेश्वर (घृष्णेश्वर) ज्योतिर्लिंग मथुरापुरी अयोध्यापुरी द्वारकापुरी काशी उज्जैन कन्याकुमारी हिंद महासगर अरब और बंगाल तीनों समुंद्री का संगम स्नान अन्य मुख्य भारतीय तीर्थ 12 राज्यों और नेपाल की यात्रा भ्रमण करके 38 दिनों बाद सकुशल घर लोटे। यात्री यात्रा से सीधे सिरोंज के प्रसिद्ध मंदिर बाबा विश्वनाथ धाम देवपुर पहुंचे। जहां पहुंचकर बाबा विश्वनाथ भगवान की यात्रियों ने पूजा अर्चना की। देवपुर पहुंचकर यात्रियों के परिजनों ने स्वागत किया। और अपने अपने गांव पहुंचे। यात्रियों की आने की खुशी में परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने उनका स्वागत गाजे बाजे और फूलमाला के साथ पुष्पवर्षा कर किया। इस दौरान यात्रियों समेत ग्रामीणों के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे।