गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से दी गणेश को विदाई।

शाजापुर – शाजापुर सहित जिलेभर में धूमधाम से अनंत चतुर्दशी बनाई गई। गणेश के भक्तों ने नाम आंखों से गणेश जी को विदाई दी, शहर में नगर पालिका के द्वारा भी गणेश जी की प्रतिमाओं का संग्रहण किया गया। जिले की लखुंदर नदी, पार्वती नदी चीलर नदी के घाटों पर पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया जहां पर भक्तों ने नाम आंखों से गणेश जी को विदाई दी। शाम को शहर के चौक बाजार से चल समारोह निकला जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न मोहल्ले की गणेश मंडलीया शामिल हुई शामिल हुई, शहर से लगी लखुंदर का पर नदी पर अल सुबह तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन चलता रहा।
रिपोर्टर – सचिन चौहान।